5 फरवरी को मुंबई में एक शख्स ने आरोप लगाया था कि उसको महज इसलिए पुलिस स्टेशन जाना पड़ा क्योंकि वो उबर कैब में नागरिकता कानून को लेकर बात कर रहा था. उबर ड्राइवर ने अपने पैंसेजर की बात को सुनकर पुलिस बुला लिया था, बाद में उस शख्स को पुलिस थाने जाना पड़ा. अब बीजेपी मुंबई अध्यक्ष एमपी लोढ़ा ने उस ड्राइवर को सम्मानित किया है. लोढ़ा ने उस ड्राइवर को अपनी तरफ से 'अलर्ट सिटिजन अवॉर्ड' दिया है.