दिल्ली चुनाव के लिए मतदान पूरा हो चुका है। मुख्य मुक़ाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच माना जा रहा है। सभी पार्टियों के नेताओं ने जमकर सभाएं कीं। एक ओर बिजली, पानी और शिक्षा का मुद्दा गूंजा तो दूसरी तरफ राष्ट्रवाद और शाहीन बाग़ के साथ-साथ गोली मारो जैसी आपत्तिजनक बयाबाज़ी की गई। अब 11 फरवरी को आने वाले नतीजे बताएंगे कि अगली सरकार किसकी बनेगी।
देखिये इस बारे में विस्तार से बता रही हैं गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा।