In the sensational Ranjit Bachchan case in Lucknow, capital of Uttar Pradesh, on Saturday morning, the police had an encounter with the Shooter Jeetendra. At the same time, during the encounter, shooter Jeetendra was injured by a bullet in his leg. The police have admitted the injured Jeetendra to Lokbandhu Hospital for treatment. Police recovered pistols, cartridges and bikes from the spot.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए सनसनीखेज रंजीत बच्चन हत्याकांड मामले में शनिवार सुबह पुलिस की हत्यारोपी जीतेंद्र से मुठभेड़ हो गई. वहीं, मुठभेड़ के दौरान शूटर जीतेंद्र के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस ने घायल जीतेंद्र को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने मौके से पिस्तौल, कारतूस और बाइक बरामद की है.
#RanjitBachchanCase #RanjitBachchan #ShooterJeetendraArrest