शामली : गांव व कस्बे के लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में मरीजों की भीड़ लगी रहीं। जहां पर मरीजों की मुफ्त स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां वितरित की गई। रविवार को कैराना के मायापुर रोड स्थित अर्पण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इसके अलावा गांव भूरा, कंडेला, ऊंचागांव व डिंडुखेडा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में मरीजों की भीड़ लगी रहीं। सभी जगह पर 397 मरीजों की मुफ्त जांच की गई। मेले में एक आयुष चिकित्सक और मोबाइल यूनिट भी तैनात किया गया। आरोग्य मेले में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, आरबीएसके की टीम भी मौजूद रहीं। जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ रोषी फातिमा ने बताया कि रविवार को स्वास्थ्य मेला लगाया गया हैं। जो प्रत्येक सप्ताह रविवार के दिन लगाया जाएंगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम लगी हुई हैं। जिसमें आंगनबाड़ी, आशा वर्कर हैं। इसमें हमारी प्राथमिकता ब्लड ग्रुप को दी गई हैं। सभी तरह की खून, बलगम व आंखों की जांचे की गई। आरोग्य मेले में टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया जैसी बीमारियों की जांच की गई। गर्भवती महिलाओं के लिए चलने वाली योजनाओं, संस्थागत प्रसव के बारे में बताया गया।