Bangladesh clinching their maiden U-19 World Cup after defeating Team India, Ravi Bishnoi started to go through the Bangladesh top order and brought India back into the U-19 final with his four quick wickets, there was hope that it would turn the match in his team’s favour decisively.
प्रियम गर्ग की कप्तानी में भारत ने अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में बांग्लादेश की टीम ने भारत को चौंकाते हुए 3 विकेट से हरा दिया और पहली बार विश्व कप का खिताब जीत लिया। फाइनल मैच में भारतीय टीम 177 रन पर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश के सामने जीत के लिए बड़ा लक्ष्य नहीं था, लेकिन भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई ने कमाल की गेंदबाजी की और एक वक्त पर बांग्लादेश की टीम को परेशानी में डाल दिया।
#U19WorldCup #RaviBishnoi #INDvsBAN