bjp-rss-s-ideology-against-reservations-rahul-gandhi
नई दिल्ली। सरकारी नौकरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से की गई टिप्पणी के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। कांग्रेस केंद्र सरकार पर दबाव बनाने में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने की योजना बना रही है। इस बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी-RSS के डीएनए को आरक्षण चुभता है।
राहुल गांधी ने कहा कि RSS-BJP की विचारधारा आरक्षण के खिलाफ है, वह किसी न किसी तरीके से रिजर्वेशन को हिंदुस्तान के संविधान से निकालना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने रविदास मंदिर तोड़ा क्योंकि जो एससी-एसटी कम्युनिटी है ये लोग उसे आगे नहीं बढ़ने देना चाहते हैं।