ICC U19 World Cup 2020: Yashasvi Jaiswal, Ravi Bishnoi made a big record in World Cup Final. Bangladesh became World Champion for the first time by winning the Under-19 World Cup Final match played at Senwes Park ground in Pochefstram, South Africa. Which Bangladesh achieved in the end by struggling and the dream of Team India winning the title for the third consecutive time was defeated. However, on the contrary, Indian players dominated the entire tournament because the Indian players have won the most runs and wickets in the World Cup. Not only this, many interesting records were also made during this final match. Team India was winning the last 11 matches of the Under-19 World Cup, after which they had to face the first defeat.
साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रम स्थित सेनवेस पार्क मैदान पर खेले गए अंडर 19 विश्वकप के फ़ाइनल मुकाबले को जीतकर बांग्लादेश पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बना..टॉस हारने के कारण पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने 178 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा...जिसे बांग्लादेश ने संघर्ष करते हुए अंत में हासिल कर लिया और टीम इंडिया के लगातार तीसरी बार ख़िताब जीतने का सपना धरा रह गया...हलांकि इसके विपरीत पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा बना रहा...क्योंकि विश्वकप में सबसे ज्यादा रन और विकेट भारतीय खिलाड़ियों ने ही हासिल किए हैं...इतना ही नहीं इस फ़ाइनल मैच के दौरान कई दिलचस्प रिकॉर्ड भी बने...चलिए डालते हैं उन पर एक नजर...अंडर 19 विश्वकप के पिछले 11 मैचों में टीम इंडिया जीतती आ रही थी जिसके बाद उसे पहली हार का सामना करना पड़ा..
#ICCU19WorldCup2020 #RaviBishnoi #YashasviJaiswal