राजधानी में रविवार 9 फरवरी को गायत्री परिवार आलमबाग लखनऊ की ओर से नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, संस्कार एवं भोजन प्रसाद का आयोजन दुर्गा पूजा स्थल सेक्टर एन आशियाना में किया गया। आयोजकों द्वारा बताया गया कि 1995 से आरम्भ हुआ यह गायत्री महायज्ञ अपने 26वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने बताया कि यज्ञ के माध्यम से मनुष्य का भौतिक एव आध्यात्मिक उन्नयन होता है और वातावरण भी परिशोधित होता है। आयोजन के दौरान एसजीपीजीआई की ओर से रक्तदान शिविर, केजीएमयू की ओर से शरीरदान, नेत्रदान एवं अंगदान के कैंप लगाए गयें। इसी के साथ इस दौरान मेदांता टीम ने लोगों का हेल्थ चेकअप भी किया।