India would expect their top order to fire to avoid a series whitewash when they take on high-flying New Zealand in the third and final one-day international here on Tuesday.New Zealand would definitely be keen for a whitewash to avenge the misery they suffered at the hands of the visitors in the T20I series.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार को माउंट मउनगनई के बे ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज में 0-2 से पिछड़ जाने के बाद विराट सेना का वापसी करना तो असंभव है। मगर आखिरी मैच में जीत दर्ज कर भारतीय टीम क्लीन स्वीप से बच जाएगी। बे ओवल मैदान का पिछला रिकॉर्ड देखें तो यह न्यूजीलैंड का वो मैदान है जहां भारत आज तक एकदिवसीय मैच नहीं हारा है।
#INDvsNZ #3rdODI #MatchPreview