शामली।प्रदेश सरकार चाहे कितने भी सख्त कायदे कानून बनाए और अधिकारियों को कितने भी कड़े निर्देश अवैध कटान को लेकर जारी कर दें लेकिन अवैध कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला जनपद शामली का है जहां पर अवैध कटान की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी बुलाकर कटे हुए गोवंश को जमीन में दबा कर किसी तरीके से मामला शांत किया और मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुड़ाना का है जहां पर ग्रामीणों ने देखा कि कुछ लोग खेत के अंदर गाड़ी ले जा रहे तो ग्रामीणों को शक हुआ कि कुछ गाठ हो रहा है जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुँचे तो कुछ लोग गो वंश कटान कर रहे थे जो कि ग्रामीणों को देखते ही फरार हो गए।बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से गोवंश काटकर उन्हें गाड़ी में भरकर ले जा रहे हैं जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता गांव में पहुंचे तो तब तक कटान कर रहे लोग सेंट्रो कार लेकर फरार हो गए। गोवंश काट रहे लोगों की ग्रामीणों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई और वह गाड़ी लेकर फरार हो गए गांव में पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हो रहे कटान को लेकर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरीके से ग्रामीणों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को शांत किया और कटे हुए गोवंश को जेसीबी मशीन बुलाकर जमीन में दबा दिया। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने की बात कही है।