आप मुझसे हर रोज नागरिकता कानून, दिल्ली चुनाव या कुछ सियासी और क्राइम की बात सुनते होंगे..लेकिन आज जरा फ्लेवर चेंज करते हैं. बात करते हैं बिग बॉस की पॉलिटिक्स और पॉलिटिक्स के बिग बॉस की...रियलिटी शो बिग बॉस अगर आप नहीं भी देखते हैं, तो वीडियो छोड़कर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस कहानी में आपपर और हम पर असर डालने वाली सियासत की खूब बाते हैं. शुरुआत में बात रियलिटी शो बिग बॉस की..बिग बॉस का ये 13वां सीजन है और सबसे कामयाब सीजन है...अब सिर्फ 5-7 कंटेस्टेंट बच गए हैं. 15 फरवरी को तय हो जाएगा कि कौन विनर बनेगा. यहां भी किसी राजनीतिक चुनाव की तरह घर से बाहर निकालने का फैसला दर्शकों के वोटों के आधार पर किया जाता है. ऐसे में 24 घंटे मौजूद रहने वाले कैमरे, घर के सदस्यों की हर बातचीत, विवाद और शो को जीतने की स्ट्रैटेजी दिखाते हैं. इसे देखकर लोग तय करते हैं कि कौन सा सदस्य अच्छा-बुरा या एंटरटेनर है.
#BiggBoss13 #BB13 #DelhiElection