फतेहपुर के जिला चिकित्सालय में लापरवाही इस तरह बरती जा रही है कि पर्चा बनाने वाले डय़ूटी के समय नही रहते है जिस कि वजह से हास्पिटल मे आने वाले मरीज परेशान रहते है और इन मरीजो के परिजन भी भटक रहे है। जिस से डॉक्टर और पर्चा मिलने मे काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ।