कैराना: पीड़ित को हिरासत में लेने पर किया कोतवाली का घेराव

Bulletin 2020-02-10

Views 2

शामली के कैराना में घर में चोरी के इरादे से घुसे दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। आरोप है कि आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देने पहुंचे पीड़ित को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसी के विरोध में दर्जनों ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव कर दिया। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी आरोप लगाए। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर शांतिभंग की आशंका में कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के ग्राम गांगवान निवासी लोकेश के घर में शनिवार देर रात चोर घुस आए। आरोप है कि वहां से चोरी का प्रयास किया गया। इसी बीच परिवार में जाग होने पर दो आरोपियों को मौके से पकड़ लिया गया, जबकि तीन फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों के साथ में लोगों ने मारपीट कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों आरोपियों को कोतवाली ले आई। रविवार को दर्जनों ग्रामीण महिलाओं के साथ कोतवाली में पहुंच गए। जहां उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के संबंध में कोतवाली में तहरीर देने पहुंचे उल्टे पीड़ित को ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उधर, मामले में पुलिस ने बताया कि भैंस चोरी का एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए मारपीट व गाली-गलौज कर रहे एक पक्ष के सुरेंद्र, अरविंद, सोखा व शेरपाल तथा दूसरे पक्ष के आजम के विरूद्ध शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया गया है। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS