Counting of votes is going on in all 70 seats of the capital, in the initial trends, the Aam Aadmi Party has crossed the majority mark, they are leading in 51 seats, the AAP party is already busy celebrating. At the same time, it is a special thing that today is the birthday of Sunita, the wife of Delhi CM Arvind Kejriwal, and perhaps the other Kejriwal could not have given him a good gift from this victory on his wife's birthday.
राजधानी दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है, शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, वो 51 सीटों पर आगे चल रही हैं, आप पार्टी अभी से ही जश्न मनाने में लगी हुई है, तो वहीं एक खास बात ये है कि आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता का जन्मदिन है और अपनी पत्नी के बर्थडे पर इस जीत से अच्छा तोहफा शायद दूसरा केजरीवाल उन्हें दे नहीं सकते थे।
#Delhiresults #Delhielectionresults #Delhielection2020