Rohit Sharma trolls Yuzvendra Chahal on Instagram for posing with Shreyas Iyer. Yuzvendra Chahal has been everyone’s favourite cricketer on social media as the cricket universe loves his humorous personality. The Haryana-based leg-spinner is ready to accept the trolls and on many occasions, the members of the Indian cricket team have pulled his leg on social media.The fans had seen how skipper Virat Kohli trolled him with a hilarious comment when he posted a photo with Kieron Pollard while vice-captain Rohit Sharma compared him with The Rock on Twitter.
भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी फोटो शेयर भी करते रहते हैं...लाखों की संख्या में प्रशंसक उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो भी करते हैं. भारतीय खिलाड़ी एक-दूसरे की फोटो पर कमेंट करना भी भूलते नहीं हैं और अगर उन्हें मौका मिलता है, तो वो अपने साथी खिलाड़ियों को ट्रोल भी कर देते हैं...बता दे भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज जीतने के बाद वनडे सीरीज गंवा दी है...न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले में जीत दर्ज कर भारत के ओवर सीरीज जीतने के अरमानों पर पानी फेर दिया है...बता दे तीसरे मैच से पहले युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर श्रेयस अय्यर के साथ एक फोटो शेयर की थी...
#RohitSharma #YuzvendraChahal #ShreyasIyer