दिल्ली विधानसभा के चुनावों के नतीजे आ चुके हैं जिसमें आम आदमी पार्टी बहुमत सिद्ध करती नजर आ रही है इसके बाद ताज नगरी आगरा में आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक कपिल वाजपेई के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजा मंडी स्थितबहनुमान मंदिर पर मिष्ठान वितरित किया । आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी के फर्जी विकास के नारे के बाद अरविंद केजरीवाल ने असली विकास की परिभाषा को सिद्ध किया है और दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बहुमत दिया है । कार्यकर्ताओं का स्पष्ट तौर पर कहना था कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने अंतिम और वंचित व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाया है जिसके बाद चुनावों में दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने का मौका दिया है दरअसल तीसरी बार अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेते नजर आएंगे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रवाद के प्रबल मुद्दे के बाद विकास की राजनीति करने वाले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के चुनावों में यह करिश्मा कर दिखाया है अब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में भी पार्टी का करिश्मा दिखाने को तैयार नजर आ रहे हैं ।