Pankaj Suthar Case of Pindwara Sirohi, five arrested including Father
िरोही। राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा थाना इलाके के पंकज सुथार हत्याकांड में 19 दिन बाद बड़ा खुलासा हुआ है। पिता ने सुपारी देकर बेटे की हत्या करवाई थी। पुलिस ने मृतक पंकज सुथार के पिता प्रवीण सुथार सहित पांच आरोपियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पिता—पुत्र में चल रही थी अनबन
सिरोही जिले की पिंडवाड़ा पुलिस के अनुसार पंकज सुथार और उसके पिता प्रवीण सुथार में कई दिन से अनबन चल रही थी। दोनों के बीच कई बार कहासुनी हो चुकी थी। बेटे ने पिता की गिरेबान तक पकड़ ली थी। इस बात से नाराज होकर पिता प्रवीण सुथार ने बेटे को मारने की योजना बनाई और बेटे की हत्या के लिए पांच लोगों को एक लाख पच्चीस हज़ार रुपयों की सुपारी दी।
लोगों ने किया था धरना प्रदर्शन