Indian pacer Jasprit Bumrah had a poor outing in the ODI series against New Zealand as he failed to open his account despite bowling his full quota of 30 overs across the three matches. Bumrah will be looking to regain his form when India take on the Kiwis in a two-match Test series next.
जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पूरी तरह से फेल रहे और तीनों वनडे मैच में एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए, ऐसा पहली बार किसी वनडे सीरीज में हो रहा है जब बुमराह एक भी विकेट नहीं ले पाए, हालांकि बुमराह ने इस दौरान रन ज्यादा नहीं दिए लेकिन उनका विकेट न लेना चिंता की बात है, बुमराह ने इस सीरीज में कुल 30 ओवर फेंके जहां उन्होंने सिर्फ 167 रन दिए वो भी 5.56 के इकॉनमी के साथ, लेकिन इस दौरान बुमराह को 0 विकेट मिला
#INDvsNZ #ODISeries #JaspritBumrah