बॉलीवुड डेस्क. टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर स्टारर 'बागी 3' का पहला वीडियो सॉन्ग 'दस बहाने 2.0' बुधवार को रिलीज हुआ। गाने में दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। विशाल-शेखर ने इस गाने को कम्पोज किया है और आवाज भी उन्हीं ने दी है। यह 2005 में रिलीज हुई 'दस' के सॉन्ग 'दस बहाने' का री-क्रिएट वर्जन है, जो अभिषेक बच्चन, जायद खान और दीया मिर्जा पर फिल्माया गया था।