कानपुर पुलिस ने बनाया एक और शाहीन बाग

Bulletin 2020-02-12

Views 8

कानपूर।  शाहीन बाग़ बन चुके कानपुर महानगर में बुधवार को सड़क घेरकर धरना दे रही महिलाये बैकफुट पर आ गई | महिलाऐं, मोहम्मद अली पार्क में पहुंचकर धरने पर बैठ गई | नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सोमवार सुबह से चमनगंज क्षेत्र में सड़क पर शुरू हुआ महिलाओं का धरना मंगलवार को भी जारी रहा था | हालांकि पहले जो धरना करीब एक किलोमीटर की लंबाई तक फैला था, वह अब तीन जगहों तक सीमित हो गया गया था । धरना खत्म करवाने के लिए पर्दे के पीछे पुलिस-प्रशासन के अधिकारी लगातार लोगों से बातचीत कर रहे थे,जिसका नतीजा बुधवार को जिला प्रशाशन के पक्ष में आ गया । प्रद्रशनकारी महिलाये सड़क को छोड़कर फिर से पार्क के अंदर धरने पर बैठ गई | प्रदर्शनकारी महिलाओं की मांग है कि अब तक गिरफ्तार किए गए सभी लोगों की रिहाई करने के बाद सारी एफआईआर खारिज की जाए  | महिलाओ का कहना है कि, "नागरिकता कानून लागू होने के बाद हम लोगो से रहने का सबूत माँगा जाएगा "| BYTE/=प्रदर्शनकारी महिला BYTE/=प्रदर्शनकारी महिला

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS