Shikhar Dhawan feels that K.L. Rahul can score a hundred even as the 12th man, such has been his form. KL Rahul scored a magnificent 112 in the third and final ODI in Mount Maunganui on Tuesday and Dhawan was quick to congratulate the 27-year-old who finished the ODIs with 204 runs in three innings.
भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित ओपनर शिखर धवन ने केएल राहुल के बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में राहुल ने शानदार शतक जमाया। धवन ने उनकी शतकीय पारी के बाद तारीफ करते हुए कहा कि 12वें नंबर पर भी राहुल बल्लेबाजी करते हुए शतक बना सकते है।भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार मिली लेकिन केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया।
#ShikharDhawan #KLRahul #KLRahul12thMan