The Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa has drawn flak for his decision to appoint turncoat MLA Anand Singh as the minister for forest, environment and ecology. The Anand singh, accused OF illegal mining and forest crimes in 15 cases pending against him since 2012.
कर्नाटक की बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने एक ऐसे शख्स को वन एवं पर्यावरण मंत्री बनाया है, जिस पर साल 2012 से उसी विभाग से जुड़े यानी अवैध उत्खनन और वन कानून के तहत 15 मुकदमे लंबित हैं। नए मंत्री का नाम आनंद सिंह है, जिनका खनन और परिवहन का कारोबार भी है। सबसे पहले सोमवार को सीएम योदियुरप्पा ने उन्हें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का मंत्री बनाया और उसके बाद उन्हें वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण विभाग भी सौंप दिया गया।
#Karnataka #BSYediyurappa #BJP