सरकार ने भले ही आवारा गोवंशों को आश्रय देने के लिए गौशालाओं की स्थापना कराई हो, लेकिन हकीकत यह भी है कि आवारा गोवंश भटक रहे हैं। मामला जनपद शामली के कैराना का है। जहां तितरवाड़ा चुंगी पर एक आवारा गोवंश गटर में फंस गया। गटर पर सीमेंट के ढक्कन ढके हुए थे और गोवंश खुले पड़े गटर से अंदर चला गया था। इसके बाद गोवंश की मदद के लिए लोगों ने कदम बढ़ाए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना पुलिसए नगरपालिका और प्रशासनिक अधिकारियों को दी गईए जिस पर तहसील से टीम और पुलिस ने जेसीबी व लोगों के सहयोग से नाले पर लगे स्लैब हटवाए। करीब दो घण्टों की मशक्कत के बाद गोवंश को नाले से सकुशल बाहर निकाला जा सका।