Kamya Punjabi LIPLOCK with Husband Shalabh Dang in her reception । Boldsky

Boldsky 2020-02-13

Views 38

TV actress Kamya Punjabi recently married her boyfriend Shalabh Dang. The two married in Mumbai on February 10 in the presence of their close friends and family. Their marriage was very much discussed and their pictures went viral on social media. After this, he also held a reception in Mumbai on 11 February, in which many TV celebs reached. Now Kamya shared the first photo of her reception on social media. In this photo, Kamya is seen liplocking with her husband Shalabh. Sharing this photo, Kamya wrote, "Here is my favorite photo of the party." This photo of both of them is very much liked by their fans and they are congratulating both of them by commenting on the photo.

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड शलभ डांग से शादी कर ली। दोनों ने 10 फरवरी को मुंबई में अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की। उनकी शादी काफी चर्चा में रही और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इसके बाद 11 फरवरी को मुंबई में उन्होंने रिसेप्शन भी रखी, जिसमें कई टीवी सेलेब्स पहुंचे। अब काम्या ने अपनी रिसेप्शन की पहली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। इस फोटो में काम्या अपने पति शलभ संग लिपलॉक करती दिख रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए काम्या ने लिखा, 'ये रही पार्टी की मेरी पसंदीदा फोटो।' दोनों की यह फोटो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है और वो फोटो पर कमेंट कर दोनों को शादी की बधाई दे रहे हैं।

#KamyaPunjabi #KamyaPunjabiLiplock

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS