हर साल 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस के तौर पर मनाया जाता है। रेडियो, सूचना का सबसे उच्च माध्यम रहा है। आज़ादी के आंदोलन के समय और आज़ादी के बाद रेडियो ने अहम भूमिका निभाई। श्रोताओं तक अहम ख़बरों के अलावा कई मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने का काम भी रेडियो ने किया है और साथ में श्रोताओं का मनोरंजन भी.
लेकिन अब संचार क्रांति के दौर में, डिजिटल जेनरेशन के लिए रेडियो का क्या महत्व है ? विश्व रेडियो दिवस के दि भारत के मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सायानी ने गोन्यूज़ से खास बातचीत में संचार के सात 'स' का महत्व सामने रखा। ये सात 'स' हैं- सही, सत्य, सरल, स्पष्ट, सभ्य, सूंदर और स्वाभाविक संचार।
more @ gonewsindia.com