इंदौर. दोस्त का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले मामले में पुलिस ने गुरुवार को बड़ा खुलासा किया। आरोपियाें में दो युवती और एक युवक बांग्लादेशी हैं, जो बिना पासपोर्ट के देश में घुसे और नासिक के रास्ते इंदौर तक पहुंच गए। एक महिला तो 10 साल पहले यहां आई थी, जिसने देह व्यापार करते हुए एक ड्राइवर से शादी की और फिर बांग्लादेश लौटकर पासपोर्ट बनवा लिया। इतना ही नहीं, इसने बांग्लादेश के अलावा फर्जी दस्तावेजों के जरिए भोपाल से भी एक पासपोर्ट हासिल कर लिया। पति - पत्नी दोनों इतने शातिर हैं कि देह व्यापर के लिए एजेंट के जरिए बांग्लादेश से लड़कियों बुलवाने लगे। पुलिस को इनके कब्जे से कुछ नकली नोट, फोटो कॉपी मशीन, कम्प्यूटर, प्रिंटर के साथ ही अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मिले हैं।