दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह देखने के लिए लाई गई एलईडी चोरी। रात्रि में अज्ञात चोरों ने बंद पड़े मकान का दरवाजा तोड़कर मकान में रखा हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया। चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। गांव भूरा निवासी फुरकान ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि कैराना बाईपास पर उसने अपना एक दो मंजिला मकान बना रखा हैं। वही देर रात्रि अज्ञात चोरों उसके मकान की दूसरी मंजिल पर लगा लकड़ी का गेट तोड़कर उसके मकान में घुस गए। चोरों ने मकान में लगी एक 32 इंची एलईडी, गैस का बड़ा सिलेंडर, फ्रिज व कूलर चोरी कर लिया। पीड़ित ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का आगामी 16 फरवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को देखने के लिए एलईडी लाई गई थी। जिसको चोरों ने चोरी कर लिया। सुबह के समय जैसे ही वह अपने मकान पर पहुंचा तो मकान के अंदर लगी एलईडी व अन्य सामान गायब मिला। जिसके बाद ऊपर की मंजिल पर लकड़ी का गेट टूटा हुआ मिला। वहीं चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद किला गेट चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई हैं।