उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक दुष्कर्म पीड़िता के पिता की आरोपी और उसके साथी ने गोलीमार कर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. एनकाउंटर में दोनों बदमाशों को गोली लगी है. घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ में एसओ और एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हुए हैं.