After Delhi election results Union Home Minister Amit Shah invited anyone who wanted to discuss the Citizenship (Amendment) Act to come and meet him personally. Amit Shah said that he will allot a special time for this within three days. Amit Shah said his assessment on Delhi elections went wrong but asserted that the result of the polls was not a mandate on the Citizenship Amendment Act and the National Register of Citizens.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद आखिरकार CAA प्रोटेस्ट पर अमित शाह का बड़ा बयान आया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून पर सरकार किसी से भी चर्चा के लिए तैयार है। अमित शाह ने कहा कि मैं किसी को तीन दिन के भीतर समय दूंगा जो मेरे साथ नागरिकता संशोधन अधिनियम से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करना चाहता है। हकीकत ये है कि लोग मिलना नहीं चाहते हैं। सिर्फ सियासत हो रही है और बिना किसी आधार के प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
#Delhielectionresults #CAAProtests #Amitshah