Sushmita Sen has shared many photos on her official Instagram account on Valentine's Day. These photos reveal that he celebrated Valentine's Day with both daughters, including Rohman Shawl, by cutting the cake late at night. In the pictures, Sushmita Sen also appeared in a romantic style with Rohman. Looking at the photos, it can be said that during this time, Sushmita Sen also decorated her house with beautiful lights. Sharing these pictures, Sushmita Sen congratulated her fans, boyfriend Rohman Shaul and both daughters on Valentine's Day via caption.
ब्वॉयफ्रेंड संग सुष्मिता सेन ने मनाया वैलेंटाइन डे, रोमांटिक तस्वीर साझा कर ऐसे जताया प्यार । सुष्मिता सेन ने वैलेंटाइन डे पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों से पता चलता है कि उन्होंने रोहमन शॉल सहित दोनों बेटियों के साथ देर रात केक काटकर वैलेंटाइन डे मनाया। तस्वीरों में सुष्मिता सेन रोहमन के साथ रोमांटिक अंदाज में भी नजर आईं। तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि इस दौरान सुष्मिता सेन ने अपने घर को खूबसूरत लाइटों सेे भी सजाकर रखा हुआ था। इन तस्वीरों को साझा करते हुए सुष्मिता सेन ने कैप्शन के जरिए अपने फैंस, ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और दोनों बेटियों को वैलेंटाइन डे की बधाई दी।
#SushmitaSenValentine'sDay #SushmitaSenRohmanShawl #Valentine'sDay2020