बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में कसडोल से कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू और ट्रेनी आईपीएस अंकिता शर्मा बुधवार शाम विवाद हो गया। हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि विधायक शकुंतला साहू ने महिला आईपीएस को आैकात दिखाने की धमकी दे डाली। इसका वीडियो वायरल होने के बाद सारा मामला सामने आया है। ये विवाद सीमेंट प्लांट में घायल हुए मजदूर की मौत के बाद धरना देने के दौरान हुआ है। हंगामा कर रहे समर्थकों को ट्रेनी अाईपीएस ने रोका तो विधायक से उनकी तीखी बहस हो गई।