पुलवामा अटैक की पहली बरसी पर जहां देह में शहीदों की शहादत को याद किया जा रहा है वही राजनीतिक हलकों में सियासत भी तेज हो गई है।पुलवामा कांड पर राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए तीन सवाल जिम्मेदारों से पूछे हैं। राहुल गांधी का पहला सवाल है कि पुलवामा कांड से सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ? दूसरा, मामले की जांच में क्या सामने आया और तीसरा की सुरक्षा में हुई चूक के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया गया? राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद लगातार बयानबाजी का दौर जारी है। इस मामले में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी को नादान बताते हुए कहा है कि राहुल गांधी नादान है इसलिए उन्होंने ऐसा सवाल पूछा है। पुलवामा अटैक जैसे मामलों में राजनीति नहीं की जानी चाहिए। विजयवर्गीय का कहना है कि मैं नादान नहीं हूं और राहुल गांधी के ट्वीट पर जवाब देकर कोई नादानी नहीं करूंगा। विजयवर्गीय का है कि सेना पर सवाल नहीं उठाए जाने चाहिए। उन्होंने विपक्ष से भी इस मामले में राजनीति नहीं करने की अपील की है।