सूरत. शहर की फैशन डिजाइनर और टिक टाॅक स्टॉर कीर्ति पटेल एक उल्लू के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन की सूची में होने के कारण कीर्ति पर 25 हजार का जुर्माना लगाया है। उस पर आरोप है कि उसने उल्लू के साथ खेला और उसका वीडियो बनाया। कीर्ति ने जुर्माना भर दिया है, उसके बाद रसीद के साथ उसने वीडियो शेयर किया है।