दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस के ही नेता अपने नेतृत्व से नाराज़ चल रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर जयराम रमेश तक इस पर टिप्पणी कर चुके हैं। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि समय के अनुसार पार्टी अपनी विचारधारा, नीति और रणनीति के स्तर पर बदलने में नाकामयाब रही है।
इस बारे में कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी नहीं है जहां आवाज़ उठाने पर सर कलम कर दिया जाता है। पार्टी में मौजूद सभी नेता लोगों का एक ही लक्ष्य है कि दिल्ली में पार्टी को मज़बूत करना है।
देखिये हमारे सहयोगी अजय झा ने कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल से बात की।