आरा. सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ जन-गण-मन यात्रा निकाल रहे जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर शुक्रवार को आरा में कुछ लोगों ने हमला कर दिया। बक्सर में सभा करने के बाद कन्हैया आरा में सभा करने आ रहे थे। इसी दौरान गजराजगंज के बामपाली गांव में कुछ लोगों ने कन्हैया के काफिले पर पथराव कर दिया। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए कन्हैया के काफिले को बाहर निकाला।