भोपाल. मध्य प्रदेश के मंत्री और कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने कहा कि 'मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना' को खत्म कर दिया जाना चाहिए, क्योंकि धार्मिक यात्राएं कराना सरकार का काम नहीं है। धार्मिक तीर्थयात्राओं का संचालन करना सरकार का काम नहीं है, हालांकि सरकार द्वारा इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन यह मेरी निजी राय है। श्रद्धालुओं को सुविधाएं देना, उनकी मदद करना ठीक है लेकिन सरकारी धन से तीर्थयात्राओं का आयोजन मेरे अनुसार सही नहीं है।