meerut-ig-made-big-disclosure-in-mba-student-physical-attack-case
मेरठ। एमबीए की छात्रा के साथ अपहरण के बाद गैंगरेप की घटना में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मेरठ आईजी प्रवीण कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि एमबीए की छात्रा के साथ अपहरण और गैंगरेप की कोई घटना नहीं पाई गई है। पुलिस जांच में अभी तक जो तथ्य सामने आए हैं उनके मुताबिक छात्रा अपनी मर्जी से अपने पड़ोसी के साथ बाइक से गई थी। इसी दौरान बाइक से गिरने से वह घायल हो गई थी, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।