Hardik Pandya, Rohit & Shikhar celebrates Valentine's Day with their loved ones. Valentine's Day has been celebrated all over the world where everyone is expressing love with their partner. Now the cricketers are not far behind in this race. On this day many big players have shared the picture of Valentine's Day celebrations on social media with their partners. Everyone is seen expressing their love on Valentine's Day. While Sachin Tendulkar posted cricket as his Valentine, Rohit Sharma tweeted and congratulated all his fans on this day. On the occasion of Valentine's Day all-rounder Hardik Pandya share pics on Instagram account with his fiancée Natasha Stankovic.
पूरे विश्व भर में वेलेंटाइन डे मनाया गया है....जहाँ पर सभी लोग अपने पार्टनर के साथ प्यार का इजहार कर रहे हैं...अब इस रेस में क्रिकेटर लोग भी पीछे नहीं हैं. आज के दिन कई बड़े खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपने पार्टनर के साथ वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है..वेलेंटाइन डे के दिन हर कोई अपने प्यार का इजहार करता हुआ नजर आता है...जिसमें अब भारतीय क्रिकेटर भी शामिल हो रहे हैं....कई बड़े खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल हैं.....सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को अपना वेलेंटाइन बताते हुए पोस्ट किया तो रोहित शर्मा ने ट्वीट कर अपने सभी फैन्स को इस दिन की बधाई दी है....वहीं वेलेंटाइन डे के मौके पर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, सिर्फ आज नहीं तुम्हारे साथ हर दिन वेलेंटाइन्स डे हैं...
#HardikPandya #RohitSharma #CricketersValentinesDay