Arvind Kejriwal took oath as Chief Minister at Ramlila Ground. He has become the Chief Minister of Delhi for the third time. Arvind Kejriwal along with Manish Sisodia, Satendra Jain, Gopal Rai, Kailash Gehlot, Imran Hussain and Rajendra Pal Gautam took the oath of office. In his address, Kejriwal said that a new type of politics has started in Delhi. The Delhi model is now visible across the country. He said that he will work closely with the central government.
रामलीला ग्राउंड में अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वो दिल्ली के तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं. अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद की शपथ ली. अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में नई किस्म की राजनीति शुरू हुई है. दिल्ली मॉडल अब पूरे देश में दिख रहा है. उन्होंने कहा कि वो केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे.
#OathCeremony # ArvindKejriwal #oneindiahindi