मंदसौर जिले की शामगढ़ तहसील के असावती से हरिपुरा रोड के बीच में पुल निर्माण कार्य नहीं होने पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। 4 साल से सड़क निर्माण कार्य में रुक रुक कर चल रहा था जैसे तैसे रोड का कार्य पूर्ण हुआ लेकिन पुल का कार्य नहीं होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों द्वारा लगातार शिकायत करने के बाद वही मीडिया द्वारा इस मुद्दे को लगातार उठाएगा, ठेकेदार को टेंडर 31 मार्च 2017 में 3 साल बाद भी पुल का निर्माण नहीं हुआ था। अब जाकर 20 से 25 गांव को शामगढ़, सुवासरा व मंदसौर रोड को जोड़ने वाली सड़कों के बीच पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ। अब लोगों को बरसात में इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।