शामली की कांंधला में रविवार को स्थानीय पुलिस ने अलग-अलग जगह पर मामूली विवाद को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए शांति भंग की धारा में जेल भेज दिया है। रविवार को स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव भारसी में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो रही है पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई वही दूसरी और कस्बे की नई बस्ती में एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। दूसरी ओर कस्बे के मोहल्ला खेल में भी एक युवक मामूली विवाद को लेकर पड़ोसियों के साथ झगड़ा कर रहा था। पुलिस ने अलग-अलग जगह से चार लोगों को हिरासत में लेकर रविवार को शांति भंग की धारा में कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी रिक्शा का कहना है कि नगर एवं क्षेत्र में किसी भी कीमत पर शांति भंग नहीं होने दी जाएगी। अशांति फैलाने वाले हर व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।