रियलिटी शो बिग बॉस 13 का सबसे बड़ा गेमर निकला आबरा का डाबरा पारस छाबड़ा!

Views 56.6K

abara-ka-dabra-paras-chhabra-turned-out-to-be-biggest-gamer-of-reality-show-bigg-boos

बेंगलुरू। चर्चित टीवी रियलिटी शो बिग बॉस अपने कंटेंक्ट को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है, लेकिन नया सीजन बिग बॉस 13 कई मायनों अलग और उम्दा रहा। पहली बार ऐसा हुआ कि बिग बॉस 13 की समय अवधि को अच्छी टीआरपी के चलते एक महीने के लिए विस्तार दे दिया। 105 दिन तक चलने वाले सीजन को 140 दिन का कर दिया गया।

यह इतिहास बिग बॉस के पिछले 12 सीजन में पहली बार बना। पहली बार बिग बॉस 13 में विजेता की प्राइज मनी को 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ कर दिया गया। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई। यह एकलौता सीजन था, जिसमें कंटेस्टेंट को न केवल गाली देने की छूट थी, बल्कि एकदूसरे से धक्का-मुक्की करने की छूट दी गई थी। इसकी तस्दीक बिग बॉस के करीब आधा दर्जन कंटेस्टेंट की उंगली में हुए फ्रैक्चर से की जा सकती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS