गिरिडीह. पिछले 6 दिनों से देवरी और सरिया प्रखंड में 16 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार की देर रात एक शख्स ने दम तोड़ दिया। इस संबंध में डीसी को सिविल सर्जन ने बताया है कि प्रथम दृष्टया मृत व्यक्तियों द्वारा जहरीली शराब का सेवन वजह दिखा है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं, इस गंभीर मामले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है और गिरिडीह डीसी को मामले में अलर्ट रहने के साथ-साथ पूरी तहकीकात का निर्देश दिया है।