कोरबा. जमनीपाली-जेलगांव के पास एक सड़क हादसे में 40 लोग घायल हो गए। एक बस संतुलन खोने की वजह से पलट गई। बस में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे। यह बस चिरमिरी से कोरबा जाने के लिए निकली थी। इसमें कई यात्री कटघोरा से कोरबा आने के लिए भी सवार हुए थे। जमनीपाली के पास सड़क गड्ढे से बचने के चक्कर में ड्रायवर ने बस सड़क से नीचे उतार दी और बस पलट गई। यात्रियों ने बताया कि बस लोगों से भरी हुई थी, बस की रफ्तार भी ज्यादा थी।