पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मेनका गांधी बीती शाम सुल्तानपुर पहुंची। इस दौरान आज सुबह वे जिला अस्पताल पहुंची, जहां उन्होंने रेप पीड़िता मासूम से मुलाकात कर उसे हर संभव मदद का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि 5 दिन पूर्व कुड़वार थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली सात वर्षीय मासूम बच्ची के साथ गांव के ही एक युवक ने रेप की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने 5-6 घंटे के भीतर ही 17 वर्षीय नाबालिग आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तब से पीड़ित बच्ची जिला अस्पताल में भर्ती थी। मेनका ने खुद अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों को बच्ची के बेहतर इलाज की हिदायत दी साथ ही स्तर से उसे सारी मदद का आश्वासन दिया। वही नगर के गभड़िया स्थित स्टार नर्सिंग होम में गर्भवती महिला की मौत के मामले में सांसद मेनका गांधी सख्त नजर आई। उन्होंने नर्सिंग होम के संचालक और डॉक्टर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आदेश पहले ही दे दिया था और अस्पताल को सीज कर उसका लाइसेंस भी निरस्त किया जा चुका है। मेनका ने कहा कि बलात्कार के आरोपियों को बख्शा नही जाएगा। वही अस्पताल में दलालों की इंट्री और जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा प्राईवेट प्रैक्टिस पर मेनका ने सीएमओ को अल्टीमेटम दिया और जल्द ही इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए।