बॉलीवुड डेस्क. नेहा कक्कड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें नेहा एक रेस्त्रां से बाहर निकलती दिखाई दे रही हैं। नेहा को देख कुछ फैन्स उन्हें सेल्फी के लिए घेर लेते हैं। इसी बीच कुछ गरीब बच्चे भी नेहा से मदद करने की गुहार लगाते हैं। नेहा अपने पर्स से 2000 का एक नोट निकालकर देती हैं और कहती हैं कि यह आप दोनों बच्चों के लिए लेकिन दूसरी लड़की अलग से उनसे पैसे मांगती है। फिर नेहा उसे भी एक नोट निकालकर देती हैं और वहां से चली जाती हैं।