Arvind Kejriwal was sworn in as the Chief Minister of Delhi on Sunday after the AAP's massive victory in the Delhi Assembly elections. Kejriwal has become the CM of Delhi for the third time. After Kejriwal's swearing-in ceremony, the party's national ambition and next plan also came to light. AAP is now going to start Mission India to strengthen the organization and connect people with the party across the country.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी यानी AAP की प्रचंड जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने रविवार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के सीएम बने हैं. केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह के बाद पार्टी की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा और अगला प्लान भी सामने आ गया. AAP अब पूरे देश में संगठन को मजबूत करने और लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए मिशन इंडिया शुरू करने जा रही है.
#AAP #MissionIndia #ArvindKejriwal