जम्मू से आया परिषद दल, देखी इंदौर की सफाई, सुमित्रा ताई से की मुलाकात

Bulletin 2020-02-17

Views 27

देश में लगातार तीन बार स्वच्छता की हैट्रिक लगाने वाला इंदौर शहर देश के साथ विदेशों में भी अपनी अलग पहचान बना चुका है। इंदौर की इतनी ख्याति फैल चुकी है कि देश के कई प्रदेशों से अब तक कई दल आकर इंदौर की सफाई व्यवस्था को ना सिर्फ देख चुके हैं बल्कि अपने शहर में भी इस व्यवस्था को अमल में लाने की कवायद कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज जम्मू नगर निगम के पार्षदों का दल इंदौर पहुंचा। 25 सदस्यीय इस दल ने शहर की सफाई व्यवस्था को देखने के साथ ही कचरा प्रबंधन और सीवरेज सिस्टम को भी समझा। दल के सदस्यों ने पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से भी मुलाकात की। दरअसल स्वच्छता की हैट्रिक लगाने वाला इंदौर शहर स्वच्छता का चौका लगाने की तैयारी कर रहा है। यहां आए दिन अन्य प्रदेशों से लोग आकर शहर की सफाई व्यवस्था को देखते हैं। इसी क्रम में आज जम्मू नगर निगम का परिषद  दल इंदौर पहुंचा। नगर निगम जम्मू के सभापति और उपमहापौर की अध्यक्षता में दल ने इंदौर शहर की स्वच्छता और सफाई देखने के साथ ही यहां कचरा प्रबंधन सिस्टम को लागू करवाने के संदर्भ में ट्रेनिंग भी ली। जब दल के सदस्य पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से मुलाकात करने पहुंचे तो शहर की ताई सुमित्रा महाजन ने राजनीति से परे हटकर विकास के लिए सबका साथ, सबका सहयोग लेने की बात दल को समझाइ, जिस पर दल के सदस्यों ने राजनीति से ऊपर उठकर जम्मू के विकास के लिए सबको साथ लेकर काम करने की बात कही। मीडिया से चर्चा में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि इंदौर शहर में अब लोगों को स्वच्छता का पाठ नहीं पढ़ाना पड़ता है, यहां के लोग स्वच्छता के आदी हो चुके हैं और यही वजह है कि लोगों ने सफाई बरकरार रखने को अपनी आदत बना लिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS