निर्भया गैंगरेप और हत्या (Nirbhaya Case) मामले में पटियाला हाउस कार्ट ने फांसी की नई तारीख घोषित की है। इसके मुताबिक अब दोषियों को 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में पहले भी 2 बार अदालत डेथ वारंट जारी कर चुकी है।
दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा कि हमारे पास अभी भी कानूनी विकल्प मौजूद हैं।
सिंह ने कहा कि अक्षय के लिए अभी भी दया याचिका का विकल्प खुला है, जिसका वह प्रयोग करेंगे।
इस बीच, निर्भया की मां आशादेवी ने नए डेथ वारंट पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि 3 तारीख को सभी दोषियों को फांसी हो जाना चाहिए।
आशादेवी ने कहा कि उम्मीद है इस बार सभी दोषियों को फांसी होंगी।
दूसरी ओर निर्भया के परिवार की वकील सीमा कुशवाह ने कहा कि दोषियों के वकील एपी सिंह देश को गुमराह कर रहे हैं। दोषियों को कोई नहीं बचा सकता।