Nirbhaya Gang Rape Case में तीसरी बार चारों दोषियों का Death Warrant जारी किया गया है. पिछले कई महीनों से चारों की फांसी की बात हो रही है. Death Warrant भी जारी किए गए, लेकिन हर बार कानूनी दांव-पेंच के चलते दोषी फांसी टलवाने में कामयाब रहे. अब नए Death Warrant के मुताबिक चारों दोषियों को 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी. लेकिन सबके मन में अब फिर सवाल उठ रहा है कि क्या वाकई में दोषियों को तय तारीख पर ही फांसी होगी?